Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

ऑपरेशन क्लीन: बीकानेर से स्काॅर्पियो चुराने वाले  2 शातिर चूरू पुलिस के हत्थे चढ़े…

आरोपियों से पिस्टल बरामद, अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के हैं सदस्य - Dainik Bhaskar

अभिनव टाइम्स | लग्जरी गाड़ियां चुराकर तस्करी के लिए कम रुपयाें में बेचने वाले अंतरराज्यीय वाहन चाेर गिराेह के दाे शातिर मुल्जिमाें काे बीछवाल पुलिस अब प्राेडक्शन वारंट पर बीकानेर लाएगी। आराेपी रावतसर के फिराेज खान उर्फ कालू और हनुमानगढ़ टाउन के सुभाष उर्फ कालू काे चूरू पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। आराेपी बीकानेर से 25 मई काे चाेरी हुई स्कार्पियाे में सवार थे। आराेपियाें काे काेर्ट में पेश कर चूरू जेल भेज दिया गया है। आराेपियाें के खिलाफ पंजाब के बरनाला, हरियाणा के हिसार, फतेहाबाद, हनुमानगढ़ टाउन, नाेहर, जाेधपुर, बीकानेर व गुजरात के डिसा में मामले दर्ज हैं। इन प्रकरणाें में आराेपी पूर्व में गिरफ्तार हाे चुके हैं। बीछवाल थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपियों को प्राेडक्शन वारंट पर बीकानेर लाकर वाहन चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी। पुलिस को कई और वारदातों के बारे में खुलासा होने की उम्मीद है।

जगह बदल-बदल कर चुराते हैं गाड़ियां
आराेपियाें ने बीकानेर की पूजा इनक्लेव से 25 मई की सुबह चार बजे स्कार्पियाे, सूरतगढ़ से स्वीफ्ट, रावतसर व सीकर से स्कार्पियाे तथा संगरिया से ब्रिजा गाड़ी चुराई है। इन वारदाताें के बाद संबंधित थानाें में मामले दर्ज हैं। ये एक वारदात के बाद जगह बदल लेते हैं।

व्हीकल मैकेनिक हाेने के साथ अपडेट टेक्निकल नाॅलेज
चाेर सुभाष उर्फ कालू व्हीकल मैकेनिक हाेने के साथ टेक्निकल नाॅलेज भी जबरदस्त रखता है। वह सबसे पहले गाड़ी के हाॅर्न के तार हटा देता है, जिससे छेड़छाड़ करने पर गाड़ी आवाज नहीं करे। फिर मास्टर चाबी से गाड़ी की खिड़की और बाेनट खाेलकर गाड़ी में नया पीसीएम डिवाइस लगाकर गाड़ी के सिस्टम काे हैक कर लेता है। स्केनर एंपलाइजर की मदद से नई चाबी व सेंसर बनाकर गाड़ी काे स्टार्ट कर लेता है। चाेरी के बाद रुपयाें के लालच में औने पाैने दाम पर पश्चिमी राजस्थान में नशीले पदार्थाें की तस्करी करने वाले लाेगाें काे बेच देता है। आराेपी पंजाब, हरियाणा, गुजरात राज्याें के शहराें तथा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, सीकर, जयपुर जैसे बड़े शहराें में लग्जरी गाड़ियाें की रैकी करते हैं।

Click to listen highlighted text!