अभिनव न्यूज, नेटवर्क। मौसम विभाग ने राजस्थान के 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आज गुरुवार को कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 15 सितंबर से 17 सितंबर के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में भी आगामी 5 से 6 दिन के दौरान दोपहर बाद कहीं कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिससे अगले कुछ घंटे में और तीव्र होने की संभावना है।आगामी दो से तीन दिन के दौरान उड़ीसा, छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ाने की संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर से होकर कम दबाव के क्षेत्र तक विस्तृत है। राजधानी जयपुर समेत कई जगह पर गर्मी और उमस का मौसम देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के करीब 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज गुरुवार को कहीं पर हल्की तो कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई।
एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिससे अगले कुछ घंटे में और तीव्र होने की संभावना है।आगामी दो से तीन दिन के दौरान उड़ीसा, छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ाने की संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर से होकर कम दबाव के क्षेत्र तक विस्तृत है। राजधानी जयपुर समेत कई जगह पर गर्मी और उमस का मौसम देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के करीब 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज गुरुवार को कहीं पर हल्की तो कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई।
कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2 से 3 दिन के दौरान मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान हाड़ौती में जोरदार बारिश हुई है। बारिश का यह दौर 4 से 5 दिन तक चलेगा। कोटा में 24 घंटें में 17 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि झालावाड़ जिले में भी जमकर बारिश हुई है। बूंदी जिले में भी तेज बारिश हुई है।