Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

कोरोना का वार:पांच साल की बच्ची पॉजिटिव, 7 दिन में 15 रोगी

अभिनव टाइम्स | करीब तीन महीने बाद सोमवार को पांच महीने की बच्ची को कोरोना हुआ है। इससे पहले 13 मार्च को मोमासर गांव की एक 2 वर्षीय बच्ची की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सोमवार को मेडिकल कॉलेज से मिली कोविड रिपोर्ट में कुल तीन मरीजों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें तिलक नगर में रहने वाली 5 वर्षीय बच्ची, एमएम ग्राउंड के पास रहने वाली 64 वर्षीय महिला तथा नापासर का 20 वर्षीय युवक शामिल है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि सभी मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। इन्हें दवाइयां देने के बाद दूसरे परिजनों से दूर रखने की हिदायत दी है।

बच्चों-बजुर्गों पर ध्यान देने की जरूरत:डाॅक्टर
बच्चा हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर अनिल लाहोटी ने बताया कि बच्चों और बजुर्गों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्हें भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए। हालांकि पहली लहर में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट में बच्चे कम संक्रमित हुए थे। लेकिन दूसरी लहर में आए ओमिक्राेन वायरस ने बच्चों को अपनी जद में लेना शुरू कर दिया था। पहली लहर के डेल्टा वेरिएंट से ओमिक्रोन बच्चों और बड़ों में तेजी से फैला।

Click to listen highlighted text!