Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

आज से इतने घंटों तक नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। प्रदेश के समस्त पेट्रोल पंप बुधवार से दो दिनों तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान वाहन चालकों को पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा। एम्बुलेंस सहित अन्य इमरजेंसी सेवाएं इससे मुक्त रखी गई है। पेट्रोल पंपों की सांकेतिक हड़ताल को देखते हुए मंगलवार रात को शहर के पेट्रोल पंपों पर वाहन चालकों की भीड़ उमड़ पड़ी। पंपों पर वाहनों की कतारें लग गई। विशेषकर दुपहिया वाहनों की भीड़ लग गई। हालांकि बुधवार और गुरुवार को वाहन चालक सुबह दस बजे से पहले और शाम छह बजे के बाद पेट्रोल-डीजल आसानी से ले सकते हैं। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स की ओर से पूरे प्रदेश में पेट्रोल पंप पर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की गई है।

Click to listen highlighted text!