Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

बीकानेर में उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ संतों का प्रदर्शन

सनातन धर्म का अपमान नहीं करेंगे बर्दाश्त

अभिनव न्यूज

बीकानेर संत समाज के अध्यक्ष और राम झरोखा कैलाश धाम के महंत सरजूदास महाराज ने मंगलवार को कहा है कि इतिहास साक्षी है कि जिसने भी सनातन धर्म का अपमान किया है, उसे उसका बुरा परिणाम भुगतना पड़ा है। गौरतलब है कि मंगलवार को बीकानेर में कलेक्ट्रेट में उदयनिधि स्टालिन की अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में संत समाज ने अपना आक्रोश जाहिर किया। संतों ने स्टालिन का पुतला जलाया।
श्रीसरजूदासजी महाराज ने कहा कि यह प्रदर्शन केवल चेतावनी ही नहीं बल्कि एक प्रचंड का आरंभ है। युद्ध की शुरुआत है उन लोगों के खिलाफ जो सनातन धर्म की बुराई करते हैं, जो सनातन पर अभद्र टिप्पणियां करते हैं।
 मंगलवार को संत समाज व सनातन धर्म के अनुयायियों ने जेल रोड से पैदल रैली निकालते हुए कोटगेट पहुंचे और सीएम के बेटे का पुतला फूंक प्रदर्शन किया तथा जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। नवलेश्वर मठ के योगी ओमनाथजी महाराज ने कहा कि बीते दिनों तमिलनाडू के मुख्यमंत्री के बेटे ने उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी से संत समाज आक्रोशित है।
सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही होगी। महंत सूरजनाथजी महाराज ने कहा कि गुजरात के स्वामीनारायण मंदिर से संबंधित ऐसे कई वीडियो आए हैं जहां स्वामीनारायण संप्रदाय के स्वामियों ने अपने प्रवचन (उपदेश) के दौरान नाथ सम्प्रदाय के खिलाफ व हिंदू देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है। 
प्रदर्शन में महंत योगी सूरजनाथ जी, महंत योगी रामनाथजी, महंत सुभाषगिरीजी, मदनमोहनदासजी, शंकरपुरीजी, महंत योगी दीपकपुरीजी, संत गिरधारीनाथ जी, संत ईश्वरगिरीजी, संत तीर्थगिरीजी, संत अमरीशपुरीजी, संत अशोकनाथजी एवं दीपकनाथजी महाराज शामिल रहे। इसी तरह सनातन अनुयायियों में दिलीप पुरी, वेद व्यास, महेन्द्र ढाका, श्रीभगवान अग्रवाल, डॉ. रामदेव अग्रवाल, योगराज बंशीवाले, बृजलाल मित्तल, राधेश्याम अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल, प्रदीप उपाध्याय, प्रदीप सारस्वत, ऋषिराज गहलोत, बजरंग तंवर, नवदीप बीकानेरी, मनु सेवग, प्रेम गहलोत, धर्मेन्द्र सारस्वत, शशि गहलोत, नीरज कमल भाटी लक्ष्मण भाटी अग्रवाल, महेन्द्र व्यास, नेमीचंद गहलोत, दीपक जाजड़ा, कार्तिक भाटी, अजय सांखला, राकेश गहलोत करणपाल आदि उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में एक बयान में सनातन धर्म की तुलना डेंगू से करते हुए कहा था कि सनातन का बस विरोध नहीं किया जाना चाहिए, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए। ये धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि हम डेंगू, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, हमें इसे मिटाना है।

Click to listen highlighted text!