Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

ऊर्जा मंत्री ने 9 किलोमीटर रोड नवीनीकरण कार्य का किया शिलान्यास


कार्य पर खर्च होंगे 1 करोड़ 50 लाख रुपए
बीकानेर, 10 सितम्बर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत कोलायत विधानसभा क्षेत्र में स्वरूपदेसर से भोजूसर सड़क के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस 9 किलोमीटर रोड के निर्माण पर 150 लाख रूपये खर्च किये जायेंगे।
ऊर्जा मंत्री ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वरूपसर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि यह रोड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त थी, जिसका निर्माण करवाने के लिए ग्रामीणों ने मांग की थी। उन्होंने कहा कि अब इस सड़क का नवीनीकरण करवा कर आवागमन सुगम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस 9 किलोमीटर रोड पर एक करोड 50 रुपए खर्च होंगे। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की सड़क निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि यह सिंगल रोड है और इस पर भारी वाहन भी चलेंगे, इसलिए मजबूत रोड बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए मजबूत सड़के होना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि पलाना-सूजासर, सूजासर से गीगासर- केसरदेसर जाटान 18 किलोमीटर रोड बन चुकी है। उन्होंने बताया कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के लागत से सड़कों का नवीनीकरण व सुदृढ़ीकरण आदि के कार्य हुए हैं। क्षेत्र में चिकित्सा, शिक्षा, पानी-बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। पिछड़ी विधानसभा के रूप में पहचान रखने वाले कोलायत को अब विकसित विधानसभा क्षेत्र के रूप में पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि पिछले साढे चार साल में कोलायत विधानसभा क्षेत्र में 2400 करोड रुपए के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं।
उन्होंने स्वरूपसर की ढाणियों में बिजली पहुंचने के लिए इनका सर्वे करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि एक भी ढाणी सर्वे से बचनी नहीं चाहिए।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने स्वरूपदेसर में कन्या विद्यालय खुलवाने, महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल खुलवाने, उच्च माध्यमिक विद्यालय में कृषि संकाय विषय खुलवाने, वंचित ढाणियों में विद्युतीकरण करवाने, गांव में सामुदायिक भवन बनवाने, वाटर वर्क्स के स्विच रूम को ठीक करवाने और गिरदावरी करवाने की मांग रखी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों पर कहा कि उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार कर निराकरण करवाने के प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कमल किशोर खत्री ने क्षेत्र में सड़कों के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम में भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रामनिवास गोदारा, सरपंच उदाराम मेघवाल, रूघाराम गोदारा, नारायण कस्वा, मास्टर प्रहलाद, कानाराम सियाग आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इससे पहले ऊर्जा मंत्री ने स्वरूपदेसर-भोजूसर सड़क के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया।
भोजूसर जीएसएस भवन का किया लोकार्पण
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने डिस्कॉम के देशनोक उपखंड के तहत 33/11 केवी जीएसएस स्टेशन भोजूसर के भवन चारदीवारी एवं रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र सिंह मीना ने बताया कि इस जीएसएस के भवन निर्माण कार्य पर 28 लखा रुपए खर्च किए गए हैं।
इस अवसर पर मुश्ताक भाटी, रामकुमार, आसकरण उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Click to listen highlighted text!