Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, November 25

कोलंबो में धूप खिली, भारत और पाकिस्तान मैच से पहले बड़ी खबर

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप 2023 में आज से अपने सुपर-4 राउंड का आगाज करने जा रही है. भारत और पाकिस्तान दोनों कोलंबो में होने वाले इस अहम मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगे. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम सुपर-4 का अपना पहला मैच जीत चुकी है. टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था. ऐसे में यदि आज पाकिस्तान की टीम मुकाबला जीतने में सफल रही, तो उसका फाइनल खेलना लगभग तय हो जाएगा. मैच में हालांकि बारिश खलल डाल सकती है, लेकिन आयोजकों की ओर से मैच के लिए रिजर्व-डे भी रखा गया है. यानी यदि मैच आज पूरा नहीं होता है तो यह 11 सितंबर को भी खेला जाएगा.

भारत और पाकिस्तान ग्रुप राउंड में भी एक-दूसरे के खिलाफ उतरे थे, लेकिन बारिश के चलते यह मुकाबला पूरा नहीं हो सका था. हालांकि टीम इंडिया को बल्लेबाजी करने का मौका मिल गया था. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक को बोल्ड मारा था. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने अर्धशतक जड़कर टीम को 250 रन के पार पहुंचाया था. पारी के सभी 10 विकेट पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को मिले थे और यह एशिया कप के 39 साल के इतिहास में पहली बार हुआ.

भारतीय टीम सुपर-4 में भी शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ की तिकड़ी से बचना चाहेगी. पाकिस्तान ने मैच के लिए प्लेइंग-XI में चौथे तेज गेंदबाज फहीम अशरफ को भी टीम में शामिल किया है. हालांकि नेपाल के खिलाफ रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों ने नाबाद अर्धशतक जड़े थे. इस कारण भारतीय टीम मैच 10 विकेट से जीतने में सफल रही थी. भारतीय गेंदबाजी की बात करें, तो सबसे अधिक नजर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर रहेगी. वे 14 महीने बाद वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे. ऐसे में क्या वे 10 ओवर में डालने के लिए पूरी तरह फिट हैं. इस पर भी टीम मैनेजमेंट की नजर रहेगी.

भारत और पाकिस्तान मैच को Starsports नेटवर्क पर देखा जा सकता है. इसके अलावा Hotstar पर भी फैंस मुकाबले को फ्री में देख सकते हैं. डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा.

Click to listen highlighted text!