अभिनव न्यूज, बीकानेर। अनूपगढ़ जिले की घड़साना मंडी में अनूपगढ़ बीकानेर मार्ग पर स्थित सबसे व्यस्त कुंपली चौराहे पर दो नकाबपोश युवकों ने घर में घुसकर बंदूक की नोक पर एक महिला से लूट की घटना को अंजाम दिया। नकाबपोश युवकों ने महिला से बंदूक की नोक पर सोने के गहने लूटपाट कर मौके से फरार हो गए। महिला की ओर से शोर मचाए जाने पर आसपास लोगों की भारी भीड़ जुट गई और सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवा दी है और कई स्थानों पर छापेमारी भी की जा रही है। शनिवार देर रात्रि तक दोनों नकाबपोश युवकों का कहीं भी पता नहीं चल पाया है। घड़साना के वार्ड नम्बर 8 की निवासी सुलोचना ने बताया कि वह शनिवार शाम करीब 7:45 से 8 बजे के बीच उसकी बहन के घर से अपने घर वापस आई और घर आकर रसोई में काम करने लग गई। उन्होंने बताया कि वह रसोई में काम कर रही थी कि अचानक एक युवक उसके घर के अंदर भागता हुआ आया युवक ने अपने चेहरे को कपड़े से ढका हुआ था। आते ही उस युवक ने सुलोचना के गले पर बंदूक तान दी और गले में पहना सोने का मंगलसूत्र तोड़ लिया और बंदूक की नोक पर धमकी देते हुए कानों में पहनी हुई बलियां भी उतरवा ली और मौके से फरार हो गया। सुलोचना ने बताया कि जब युवक घर से बाहर भागा तो उसने उसका पीछा किया।
सुलोचना ने बताया कि घर के बाहर सड़क पर एक युवक बाइक पर बैठा हुआ है और उसने भी अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ है। दोनों युवक मौके से बाइक पर अनूपगढ़ की ओर फरार हो गए।सुलोचना ने बताया कि जब उसने शोर मचाया तो आसपास लोगों की भारी भीड़ जुट गई और उसने इसकी सूचना अपने पति चंदू राम जाखड़ को दी चंदू राम जाखड़ उस समय अपनी ऑयल की दुकान पर था। चंदूराम जाखड़ ने बताया कि उसने इसकी सूचना तुरंत प्रभाव से पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और महिला से सारी जानकारी जुटाई। थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि दोनों युवकों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर छापेमारी की जा रही है और कई स्थानों पर नाकाबंदी भी करवाई गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जाएगी।