अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजकीय पॉलिटेक्निक और महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए प्रवेश का आखिरी मौका दिया गया है। कॉलेजों में बची हुई रिक्त सीटों को लेकर दोनों ही कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विद्यार्थी 9 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद फॉर्म जमा नहीं होगा। कॉलेजों में सीधे प्रवेश प्रक्रिया पांच सितंबर से शुरू हुई थी। इसमें महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में डिप्लोमा नॉन इंजीनियरिंग ब्रांच टैक्सटाईल डिजाईन, कॉस्टयूम डिजाईन एंड ड्रेस मेकिंग ब्रांच तथा इंजीनियरिंग ब्रांच इलेक्ट्रोनिक्स, इलेक्ट्रोनिक्स रोबोटिक्स ब्रांच में रिक्त रही सीटों पर संस्था स्तर पर सीधे प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। वहीं राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकेनिकल, सिविल (एसएफएस), मेक्ट्रोनिक्स में रिक्त रही सीटों पर प्रवेश दिया जा रहा है। प्रवेश की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास है और किसी तरह की आयु सीमा नहीं है। अभ्यर्थी अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ संस्था में उपस्थित हो सकते हैं।