Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

धरणीधर क्षेत्र में महिला का पर्स ले उड़े बाइक सवार

अभिनव न्यूज, बीकानेर। इन दिनों चोर उच्चकों के हौसले बुलंद है। दिन हो या रात बड़ी आसानी से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। खासकर छीना झपटी के मामले में महिलाएं इन अपराधियों के लिए आसान टार्गेट रहती है। ऐसी ही घटना मंगलवार रात धरणीधर इलाके में हुई जहां तीन बाइक सवार एक महिला का पर्स ले उड़े। महिला अपने पति के साथ मोटर साइकिल पर हर्षोलाव तालाब के पास स्थित अपने घर जा रही थी।

महिला के पति भैरव रतन किराडू ने इस संबंध में गंगाशहर थाने में एप्लीकेशन दी है। इसमें किराडू ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ मंगलवार रात करीब दस बजे नत्थूसर गेट से हर्षोलाव तालाब के सामने छोटा रानीसरबास गंगाशहर स्थित अपने घर जा रहे थे। इस दौरान धरणीधर मन्दिर के मोड़ पर पीछे से तेज रफ़्तार से मोटर साइ‌किल पर दो या तीन लड़के बैठे हुए थे। उन्होंने मेरी पत्नी के हाथ में बैग था उसे छीनकर ले गए। बैग में एक मोबाइल, 4 हजार रुपए की फैन्सी ज्वैलरी थी और कुछ रुपये भी थे।

किराडू ने थानाधिकारी से इस संबंध में कार्रवाई कर अपराधियों को पकड़ने के लिए आग्रह किया है। किराडू ने द इंडियन डेली को बताया कि पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो वे स्वयं तो नजर आ रहे हैं, लेकिन चोर कैमरे की रेंज में नहीं आए। वे रेंज से आगे निकल चुके थे तब वारदात को अंजाम दिया। जाहिर है कि शहर में रात्रि गश्त में कहीं न कहीं ढील तभी चोरी और छीना झपटी की वारदातें बढ़ रही हैं।

Click to listen highlighted text!