Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

गहलोत सरकार ने किए 12 आरएएस के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में गहलोत सरकार ने 12 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है। कार्मिक विभाग ने देर रात आदेश जारी कर दिए। सीएम गहलोत ने विधायकों की डिजायर के आधार पर ही तबादले किए है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार भंवरलाल मेहरड़ा- प्रबंध निदेशक, राज. राज्य अल्पसंख्यक मामलात विभाग, जयपुर, नरेश कुमार मावल- ADM झालावाड़धीरेन्द्र सिंह- SDM, मालाखेड़ा (अलवर), आकाश रंजन- सहायक आयुक्त, देवस्थान जयपुर, रवि विजय- रजिस्ट्रार, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि, जयपुर लगाए गए है।

पर्वत सिंह चूंडावत- उपखंड अधिकारी, भींडर

कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार  पर्वत सिंह चूंडावत- उपखंड अधिकारी, भींडर (उदयपुर), रतनलाल योगी- ADM, दूदू, मनोज कुमार वर्मा- SDM, मालपुरा  (टोंक) और प्रगति आसोपा- रजिस्ट्रार, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर लगाया गया है। इसी प्रकार गुरू प्रसाद तंवर- SDM, सज्जनगढ़ (बांसवाड़ा), गोपालराम बंजारा- SDM, बांसवाड़ा, रामलाल- उपखंड अधिकारी, कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) लगाए गए है। 

जल्द आ सकती है बड़ी तबादला सूची 

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले जल्द ही बड़ी तबादला सूची आ सकती है। सीएम गहलोत अफसरों की तैनाती विधायकों की डिजायर के आधार पर ही कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि विधायक मनपंसद अधिकारियों की तैनाती चाहते है। राजस्थान में साल के अंत में चुनाव होने है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही बड़ी तबादला सूची आ सकती है। 

Click to listen highlighted text!