अभिनव न्यूज, बीकानेर। नौरंगदेसर रोही स्थित खेत की ढाणी में शुक्रवार शाम को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पीहर पक्ष के आने के बाद ही शव को उतार कर मोर्चरी शिफ्ट किया गया। थानाधिकारी संदीप विश्नोई ने बताया कि पूजा की शादी 2011 में हुई थी और मुकलावा 2016 में हुआ था। मृतका के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।थानाधिकारी ने बताया कि नकोदेसर निवासी देवीलाल जाट ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी पूजा की शादी 12 वर्ष पूर्व नौरंगदेसर निवासी गंगाराम कूकणा के साथ हुई। उसकी बेटी को ससुराल वालों ने शुरुआती दिनों से ही दहेज को लेकर प्रताड़ितकरना शुरू कर दिया।
बार-बार उसको परेशान करते और मारपीट करते थे। जब भी मेरी बेटी ससुराल गई तब तब उसके पति गंगाराम, देवर मगाराम व ननद, सास-ससुर इनके द्वारा लगातार मारपीट व सास और ननद के द्वारा उसकी बेटी के लगातार चरित्र हनन की बातें की गई। इससे बेटी तनाव में रहने लगी। 1 सितम्बर को नापासर थाने से सूचना मिली कि आपकी बेटी मृत अवस्था में फंदे पर लटकी हुई है। उसके बाद में गांव वालों के साथ मैं नौरंगदेसर गांव (खेंत) में गया जिसको देखकर लगा की पूजा को लगातार मारपीट की गई थी। पूजा के पति गंगाराम, देवर मगाराम, सास ससुर व ननद ने मिलकर उसकी बेटी को मारा है।