


अभिनव न्यूज, बीकानेर। विषाक्त पदार्थ खाने से 43 वर्षीय व्यक्ति की पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए परिवारजनों पर जमीनी विवाद को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया है। मामला देशनोक थाना क्षेत्र के गीगासर का है। इस संबंध में देशनोक थानाधिकारी कश्यपसिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र भीवचंद की रिपोर्ट पर धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं, पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक गंगीसर निवासी शिवलाल (43) पुत्र मनसुख राम भाट है। मृतक के पुत्र ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता ने 30 अगस्त को दोपहर को जहर खा लिया था। तबीयत खराब होने पर पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां रात को इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवादी का आरोप है उसके परिवार के लोग उसके पिता को जमीनी विवाद को लेकर तंग परेशान कर रहे थे। इस दौरान कई बार पंच-पंचायती भी हुई।