Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

राजस्थान में सितंबर में कैसा रहेगा मौसम, देखें IMD का ताजा अपडेट  

अभिनव न्यूज, नेटवर्क सावन महीना बीतने के बाद आज से भाद्रपद माह का शुभारंभ हो गया है. राजस्थान (Rajasthan Mausam Update) में भी मौसम शुष्क बना हुआ है, तापमान में तपीश देखी जा रही है. प्रदेश के अधिकतर जिलों मे तापमान बढ़ रहा है. गुरुवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान श्री गंगानगर में 39.5 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं पूर्वी राजस्थान (Meteorological Department Update) में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री तक पहुंच गया. जयपुर में 36 डिग्री तापमान रहा. जबकि जयपुर में बारिश देखी गई थी.

वहीं आज प्रदेश में चिलचिलाती धूप खिली हुई है. इससे तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जाने की पूरी संभावना है. अगस्त महीने में इस वर्ष औसत से कम बारिश देखने को मिली. जिस कारण से उमस भरी गर्मी के चलते लोग परेशान है. मौसम विभाग (Rajasthan Latest Weather News) के अनुसार प्रदेश में कमजोर मानसून (Rajasthan Latest Weather News) के कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है.

कमजोर पड़ा मानसून

मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तलहटी की ओर खिसकने से मानसून कमजोर पड़ गया. जिसके कारण तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. और मौसम शुष्क बना हुआ है. वहीं आने वाले दिनों में इससे राहत मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. इसी वजह से प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है.

सितंबर महीने का अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार सितंबर माह में भी राज्य में कमजोर मानसून परिस्थितियां जारी रहने तथा अधिकांश भागों में औसत से कम (Below Normal) बारिश होने की संभावना है. वहीं औसत अधिकतम व न्यूनतम तापमान औसत से अधिक (Above normal) रहने की संभावना है.

Click to listen highlighted text!