Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा:8 शार्प शूटर्स की पहचान; पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र के ये शूटर लॉरेंस गैंग से जुड़े

Sidhu Moose Wala Passes Away : पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसे वाला ने  बहुत ही कम समय में पाई शोहरत, माता-पिता से था बहुत लगाव | TV9 Bharatvarsh

अभिनव टाइम्स | सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पंजाब पुलिस ने 8 शार्प शूटर्स की पहचान कर ली है। ये पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। सभी शार्प शूटर्स गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के हैं। पंजाब पुलिस को शक है कि इन्हीं ने 29 मई को मानसा में पंजाबी सिंगर की गोली मारकर हत्या की थी।

इनकी पहचान होने के बाद अब इन 4 राज्यों की पुलिस इनके पीछे लग गई है। इनके अलावा, इन कातिलों को हथियार और गाड़ियां देने वाले, हत्या से पहले रुकने के लिए इन्हें ठिकाना उपलब्ध कराने वाले पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

पंजाब पुलिस ने मानसा से केकड़ा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। इसी ने फैन बनकर मूसेवाला की रेकी की थी। उसने ही शार्प शूटर्स को मूसेवाला की मूवमेंट की खबर दी थी।

मूसेवाला हत्याकांड में यह शार्प शूटर्स शामिल
मूसेवाला हत्याकांड में जगरूप सिंह रूपा, प्रियवर्त फौजी, मनप्रीत भोलू, ​​​​​​​मनप्रीत मन्नू, संतोष जाधव, सुभाष बानूड़ा, सौरव महाकाल, ​​​​​​​हरकमल सिंह रानू शामिल हैं। इनमें हरकमल, रूपा और मनप्रीत पंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक मूसेवाला की हत्या से 3 दिन पहले यह सब कोटकपूरा हाइवे पर इकट्‌ठा हुए थे। इसके बाद यह कहां रुके, इसके बारे में पुलिस जांच कर रही है। इसके पीछे 2 लोगों की भूमिका सामने आ रही है।

फैन बनकर की गई थी मूसेवाला की रेकी, आरोपी गिरफ्तार


पंजाब पुलिस ने केकड़ा नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। केकड़ा सिरसा के कालियांवाली का रहने वाला है। वह अपने एक और दोस्त के साथ फैन बनकर मूसेवाला के घर गया था। उसने चाय भी पी। इसके बाद सेल्फी भी ली। माना जा रहा है कि केकड़ा ने ही मूसेवाला की रेकी की। उसी ने हत्यारों को बताया कि मूसेवाला थार जीप में जा रहा है। मूसेवाला न तो गनमैन ले गए और न ही बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर लेकर गए हैं। जिसके बाद थोड़ी दूरी पर पहुंचते ही मूसेवाला की हत्या कर दी गई।

पंजाब पुलिस ने बनाई 10 शार्प शूटर्स की हिटलिस्ट
पंजाब पुलिस ने कुल 10 शार्प शूटर्स की हिटलिस्ट तैयार की है। इनमें शिनाख्त वाले 8 शार्प शूटर्स के अलावा 2 और गैंगस्टर शामिल हैं। इनकी भी पहचान हो चुकी है, लेकिन इसे गुप्त रखा गया है।

शूटर्स के पास जोधपुर से आए हथियार
सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर लॉरेंस ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को बताया कि मूसेवाला की हत्या के लिए हथियार राजस्थान के जोधपुर से लाए गए थे। ये हथियार विजय, राका और रणजीत नाम के 3 बदमाश लेकर आए थे।

राजस्थान से लाई गई हत्या में इस्तेमाल हुई बोलेरो
पंजाब पुलिस की जांच में सामने आया कि हमलावरों के लिए बोलेरो गाड़ी राजस्थान से लाई गई थी। नसीब खान यह बोलेरो लाया था। उसने यह बोलेरो फतेहाबाद में चरणजीत को दी। चरणजीत ही बोलेरो को पंजाब लेकर आया था। जिसमें मूसेवाला की रेकी की गई।

वारदात के बाद UP और नेपाल में छिपे शार्प शूटर्स
पंजाब पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मूसेवाला की हत्या करने वाले शार्प शूटर्स उत्तर प्रदेश और नेपाल में छिपे हो सकते हैं। उत्तर का मुजफ्फरनगर पुलिस के रडार पर है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने नेपाल में दबिश दी है।

Click to listen highlighted text!