Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

चार दिवसीय संयुक्त कला प्रदर्शनी “मरू चित्रस्य” का समापन

अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा बीकानेर में आयोजित चार दिवसीय संयुक्त कला प्रदर्शनी “मरू चित्रस्य” का समापन समारोह सुदर्शना कला दीर्घा में आज दिनांक 31 अगस्त 2023 को सांय 5 बजे हुआ। प्रदर्शनी के समापन समारोह के मुख्य अतिथि शिव बाड़ी मंदिर के अधिष्ठाता श्री विमर्शानंद और बीकानेर सीएमएचओ अबरार पंवार के साथ कलाविद महावीर स्वामी एवं वरिष्ठ चित्रकार कलाश्री जी की भी मंच पर उपस्तिथि रही।
इस समापन समारोह में डॉ राकेश किराडू जी और डॉ मोना सरदार डूडी जी ने प्रदर्शनी के आयोजक और उनके उद्देश्यों को प्रस्तुत किया और साथ ही प्रदर्शित कलाकृतियों की विशेषताओं को भी उजागर किया।
अबरार जी ने ललित कला अकादमी के किए प्रयासों को सराहा और कहा की ऐसे ही आयोजन भविष्य में होते रहे ताकि बीकानेर के कला प्रेमियों को यहाँ की कला की महता पता चले।

ॐ के उद्घोष के साथ विमर्शानंद जी ने कहा की कलाकार वह है जो अनुभूति करता है, दर्शन करता है, और ऐसी दिव्य कलाकार की कला का बीकानेर के समृद्ध जनों को प्रोत्साहन करना चाहिए। इस समारोह में सभी प्रतिभागी कलाकारों को अतिथिगणों द्वारा प्रमाण-पत्र भी दिए गए। प्रदर्शनी के क्यूरेटर अनिकेत कच्छावा ने बताया की पिछले चार दिनों से चल रही इस चित्र प्रदर्शनी में बीकानेर संभाग के 47 वरिष्ठ एवं युवा कलाकारों की उत्कृष्ट कलाकृतियाँ को इस संयुक्त प्रदर्शनी में शामिल किया गया, जिसमें बीकानेर की पारंपरिक लघु चित्रशैली, उस्ता कला, बीकानेर की लोककला मथेरण, कुरेचन पद्धति से विष्टि चित्र, तेल व जल रंग, एक्रिलिक व ग्रेफाइट से बने यथार्थवादी और अमूर्त चित्रों के साथ-साथ कुछ भावविभोर मूर्तिकला भी शामिल थी।

बीकानेर संभाग के इन कलाकारों ने मनुष्य की प्रवृत्ति व अंतर्द्वंद्व, सामाजिक व सांस्कृतिक विषय, ग्रामीण परिवेश, और बीकानेर की पुरातन धरोवर को बड़ी सहजता से उकेरा है। यह अनूठा प्रयास राजस्थान ललित कला अकादमी के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें संभाग के सभी कलाकारों की कलाकृतियों को एक मंच पर प्रदर्शित किया गया है ताकि शहर के कला विद्यार्थी और कला प्रेमी एक साथ विभिन्न कला शैलियों का साक्षात कर सके। राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित इस चित्र प्रदर्शनी का आयोजन सफल रहा, चार दिवसीय इस चित्र प्रदर्शनी को बीकानेर के गणमान्य जनो द्वारा भी सराहना मिली, बीकानेर की स्कूली बच्चों द्वारा भी देखा गया। इस प्रदर्शनी के दर्शको द्वारा प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास का आभार प्रकट किया l

Click to listen highlighted text!