Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

भारत और पाकिस्तान मैच रद्द होने की संभावना 90 फीसदी! जानिए वजह, बाबर आजम को बड़ा फायदा

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। एशिया कप में बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान टीम ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की है. टूर्नामेंट के 16वें सीजन के पहले मैच में पाकिस्तान ने ग्रुप-ए के एक मुकाबले में नेपाल पर 238 रन से बड़ी जीत दर्ज की. यह एशिया कप में पाकिस्तान की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत भी है. बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद के शतक के दम पर पाकिस्तान ने मैच में पहले खेलते हुए 342 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में नेपाल की टीम 104 रन बनाकर सिमट गई. लेग स्पिनर शादाब खान ने 4 विकेट झटके. अब पाकिस्तान को ग्रुप राउंड के अपने अंतिम मैच में 2 सितंबर को टीम इंडिया से भिड़ना है.

भारत और पाकिस्तान का मैच 2 सितंबर शनिवार को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाना है. इस दिन वहां 90 फीसदी बारिश की संभावना है. ऐसे में मैच रद्द तक हो सकता है. इसका फायदा पाकिस्तान और बाबर आजम दोनों को मिलेगा. Weather.com के अनुसार, कैंडी में 2 सितंबर को सिर्फ बारिश ही नहीं होगी. तेज हवाओं का भी अंदेशा है और दिनभर बादल छाए रहेंगे. ऐसे में अगर मैदान गिला हुआ, तो उसके सूखने की संभावना भी कम है. हालांकि श्रीलंका में अक्सर देखा गया है कि वहां पूरे मैदान को ढक दिया जाता है. ऐसे में बारिश रूकने पर मैच होने की संभावना बनी रहती है.

पाकिस्तान की टीम पहुंच जाएगी सुपर-4 में
भारत और पाकिस्तान का मैच यदि रद्द हो जाता है, तो दोनों ही टीमों को एक-एक प्वाइंट मिलेंगे. मैच के लिए कोई रिजर्व-डे नहीं रखा गया है. ऐसे में पाकिस्तान के 2 मैच में 3 अंक हो जाएंगे और टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. फिर 4 सितंबर को भारत और नेपाल के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनेगी. नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप में उतर रही है. भारत और नेपाल के बीच पहली बार कोई मुकाबला होगा.

Click to listen highlighted text!