Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

मुक्तिनाथ महादेव का पांचवा पाटोत्सव, 108 प्रकार की औषधियों से सहस्त्र धारा अभिषेक

अभिनव न्यूज, बीकानेर ब्रह्म बगीचा स्थित मुक्तिनाथ महादेव के पांचवें पाटोत्सव के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। इस अवसर पर नवलेश्वर मठ के अधिष्ठाता शिव सत्यनाथ महाराज ने सहस्त्रधारा अभिषेक का शुभारंभ अपने हाथों से किया। शहर के प्रख्यात विद्वान आचार्य पुजारी बाबा के सानिध्य में बटुक महाराज, संजय ओझा, शिवशंकर, गणेश, आनंद महाराज एवं मुरलीमनोहर पुरोहित युवा विद्वान पंडितो ने पूजा अर्चना करवाया। ब्रह्म बगीचा ट्रस्ट के सचिव एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने बताया की दो दिवसीय कार्यक्रमों के तहत सोमवार को मुक्तिनाथ महादेव के पाटोत्सव के अवसर पर सैकड़ो भक्तों ने सहस्त्र धारा अभिषेक में शिरकत की।

प्रन्यास के ट्रष्टी राजेश चूरा एवं बृजगोपाल जोशी ने बताया कि पाटोत्सव अवसर पर दिनभर के कार्यक्रमों में गणेश पूजन, चतुर्वेद पून्यावाचन, मूर्तियों का औषधीय स्नान, निराजंन आरती इत्यादि क्रियाओं से पूजापाठ का कार्य प्रारंभ हुआ। प्रन्यास के अध्यक्ष तोलाराम पेडिवाल एवं व्यवस्थापक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप नवलेश्वर मठ के अधिष्ठाता शिव सत्यनाथ जी महाराज ने शिव पूजन से सहस्त्रधारा अभिषेक का श्रीगणेश किया ।

इस अवसर पर शिवसत्यनाथजी ने कहा कि औषधीय अभिषेक का विशेष महत्व है उन्होंने कहा कि शिव परिवार में नर्बदेश्वर को औषधीय स्नान करवाने से व्यक्ति रोग मुक्त होता है। इस स्नान में 108 प्रकार की औषधियों का प्रयोग किया गया जिसमें विशेष रूप से जटा मानसी, नग केशर,समुद्र जग्ग टोसू पुष्प, गुलाब पुष्प, खस, छैल छबीलों, अष्ट गन्ध,जल मगरो,केशर, सफेद चन्दन पाऊडर, लाल चन्दन पाउडर,जील जीरी, आम हल्दी, ईख, अपामार्ग,समीछाल, नीम गिलोय, अगरतगर, देव दास, शख पुष्पी,आवला, कमलगटा,गोलेचन, जव,सर्वो सिद्धी, अर्जुन छाल एवं कस्तुरी जैसी दुर्लभ औषधियों से सहस्रधारा अभिषेक किया गया।

इस अवसर पर मुक्तिनाथ महादेव का मेला भरा गया तथा अभिषेक के उपरांत विशेष श्रृंगार एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया।महा रुद्राभिषेक में कन्हैयालाल सोनगरा मीना सोनगरा, गोपाल सोनगरा, समाजशास्त्री आशा जोशी, सुखदेव राठी, श्यामा हर्ष, शिव शंकर शर्मा बृजमोहन आचार्य, बिन्दू रंगा, सुभाष जोशी , एडवोकेट वीरेंद्र जोशी, योगेश्वर व्यास संगीलाल वर्मा , एन.डी रंगा, चंद्रशेखर जोशी, शक्तिरतन रंगा, मोहनलाल आचार्य, मोहनलाल जोशी, समाजवादी नेता नारायण दास रंगा,सहित सैकड़ो भक्तगण शामिल हुए।

Click to listen highlighted text!