Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

कोरोना अपडेट्स: लगातार चौथे दिन 4 हजार नए केस, 7 मरीजों की मौत; केरल में पॉजिटिविटी रेट पहुंचा 9.87%

कोरोना वायरस को कैसे रोका जा सकता है? - कोरोना वायरस के बारे में आपको ये  बातें जरूर जाननी चाहिए | ET Hindi

अभिनव टाइम्स | भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 4 दिनों से लगातार यहां 4 हजार कोरोना केस सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 4,489 नए केस दर्ज किए गए। इससे पहले 2 जून को देश में 4 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए थे। 3 जून को 3,945 नए मामले और 4 जून को 4,257 केस आए थे। देश में पॉजिटिविटी रेट 1.03% हो गया है।

कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी आई
अच्छी बात यह है कि कोरोना का इलाज करवा रहे 2,776 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई। फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव केस 24,397 हैं। कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी देखने को मिल रही है। 2 जून को देश में 10 मरीजों की मौत हुई थी, 3 जून को 25 और 4 जून को 15 मौतें दर्ज की गई थीं। बीते दिन देश में कोरोना के 7 मरीजों की मौत हो गई।

अब तक देश में कोरोना महामारी से 4.31 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4.26 करोड़ ठीक हुए जबकि 5.24 लाख लोगों ने जान गंवाई।

केरल में डरा रहा पॉजिटिविटी रेट
अगर राज्यों में कोरोना के मामलों की बात करें तो केरल में सबसे ज्यादा 1,544 नए केस सामने आए, जबकि 4 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 9.87% है। महाराष्ट्र में 1,494 मामले सामने आए और 1 मरीज की मौत हो गई। वहीं दिल्ली में 343 नए केस और उत्तर प्रदेश में कोरोना के 125 मामले दर्ज किए गए।

Click to listen highlighted text!