अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजस्थानी-हिन्दी के वरिष्ठ साहित्यकार एवं ख्यातनाम शिक्षाविद् स्व. नरपतसिंह सांखला की स्मृति में वर्ष 2022 से स्थापित राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार के तहत दूसरा राष्ट्रीय स्तरीय नरपतसिंह सांखला हिन्दी कहानी पुरस्कार-2023 जयपुर के वरिष्ठ साहित्यकार एवं ख्यातनाम शिक्षाविद् राजेन्द्र मोहन शर्मा को उनकी चर्चित कहानी संग्रह ‘मन के सबरंग‘ के लिए संस्थान द्वारा रविवार को प्रातः10: 45 बजे नागरी भण्डारी नरेन्द्रसिंह ऑडिटोरियम में अर्पित किया जाएगा।
संस्थान के संस्थापक समन्वयक वरिष्ठ शिक्षाविद् संजय सांखला ने बताया कि राजेन्द्र मोहन शर्मा को दिनांक 27.08.2023 रविवार को अर्पित होने वाले इस पुरस्कार समारोह कि अध्यक्षता राजस्थानी अकादमी के अध्यक्ष शिवराज छंगाणी करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के शिक्षा, साहित्य कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला होंगे। समारोह में सानिध्य रहेगा राजस्थानी के वरिष्ठ कवि-कथाकार कमल रंगा का तो विशिष्ट अतिथि होंगे पूर्व महापौर मकसूद अहमद। समारोह में सभी का स्वागत संस्थान के संजय सांखला करेगे। वहीं स्व नरपतसिंह सांखला के व्यक्तित्व और कृतित्व पर पत्रवाचन कवि-संपादक संजय आचार्य ‘वरूण‘ एवं शिक्षाविद् श्रीमती धीरज सैनी करेंगे। इसी के साथ पुरस्कृत साहित्यकार के व्यक्तित्व और कृतित्व पर पत्रवाचन गिरिराज पारीक वाचन करेंगे। समारोह का संचालन वरिष्ठ शायर एवं कथाकार कासिम बीकानेरी करेंगे।