अभिनव न्यूज, नेटवर्क। परिवार के साथ हरियाणा के फतेहाबाद से सालासर बालाजी के दर्शन करने जा रहे परिवार के लोगों की कार एनएच 52 पर संतुलन बिगड़ने से पलट गई। हादसे में कार चला रहे युवक की मौत हो गई। हादसे में कार सवार 7 लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से घायलों को एंबुलेंस से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा पहुंचे।
जिन्होंने परिवार के लोगों से घटना की जानकारी जुटाई। अस्पताल में फतेहाबाद हरियाणा निवासी जगदीश (60) ने बताया कि अपने परिवार सहित शुक्रवार को फतेहाबाद से सालासर बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे। तभी ढाढर टोल नाका से आगे जयपुर रोड की ओर संतुलन बिगड़ने से कार पलट गई। हादसे में कार ड्राइवर किशन की मौत हो गई। हादसे में भुमा देवी, पूजा, ज्योति, आस्था, धर्मा और आस्था घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में जवान बेटे की मौत के बाद पिता जगदीश शव से लिपटकर रोने लगा। पुलिस ने युवक के शव को मॉर्चरी में रखवाया। पुलिस मामला दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।