अभिनव टाइम्स | शिक्षा विभाग पांचवीं व आठवीं क्लास का रिजल्ट आज-कल में घोषित कर देगा। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय ने रिजल्ट तैयार करके फाइल शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल के पास भेज दी है, जहां से हरी झंडी मिलने के बाद रिजल्ट सार्वजनिक हो जाएगा। पूरे राज्य का रिजल्ट एक साथ जारी होगा।
पंजीयक कार्यालय ने शुक्रवार को ही रिजल्ट तैयार कर लिया था। इस बीच अवकाश आने के रिजल्ट घोषित करने पर निर्णय नहीं हो सका। दरअसल, अभी ये तय नहीं हो पाया है कि शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला रिजल्ट जारी करेंगे या फिर विभागीय स्तर पर ही ये प्रोसेस बिना किसी औपचारिकता के पूरा हो जाएगा। दरअसल, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के परिणाम बिना शिक्षा मंत्री ही घोषित हो रहे हैं। सीनियर सैकंडरी दोनों परिणाम एडमिनिस्ट्रेटर ने ही घोषित किए। ऐसे में पांचवीं व आठवीं बोर्ड के रिजल्ट को लेकर संशय है।
राज्यसभा चुनाव के चलते उदयपुर बाड़ेबंदी में गए शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला से इस बारे में सोमवार दोपहर तक बात हो सकेगी। संभव है कि शिक्षा मंत्री सोशल मीडिया पर रिजल्ट घोषित होने की घोषणा मात्र करके इस औपचारिकता को पूरा करेंगे। इसके बाद 27 लाख बच्चों को इंतजार खत्म हो जाएगा।
पहली बार फेल होंगे
आठवीं के एग्जाम बोर्ड पैटर्न पर शुरू होने के बाद पहला अवसर होगा, जब इस क्लास के स्टूडेंट्स फेल भी हो सकेंगे। दरअसल, दो साल पहले ही केंद्र सरकार ने शिक्षा का अधिकार कानून में संशोधन करके आठवीं क्लास के स्टूडेंट्स को सभी विषयों में तय अंक लाने की बाध्यता कर दी थी। ऐसे में अब तय अंक नहीं लाने वाले स्टूडेंट्स फेल हो सकते हैं। हालांकि ये संख्या ज्यादा नहीं होगी।
दो साल बिना एग्जाम पास
कोरोना के चलते पिछले दो साल से पांचवीं व आठवीं के स्टूडेंट्स बिना एग्जाम ही पास हो रहे थे। इस बार कोरोना की लहर नहीं आई तो शिक्षा विभाग ने इन स्टूडेंट्स का एग्जाम लिया और अब रिजल्ट घोषित होने वाला है। पांचवीं के स्टूडेंट्स ने सेकंड क्लास और आठवीं के स्टूडेंट्स ने छठी क्लास के बाद सीधे परीक्षा दी थी।