Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

लाखों की धोखाधड़ी के मामले में बैंक मैनेजर गिरफ्तार

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। नागौर जिले की परबतसर थाना पुलिस ने फर्जी तरीके ऋण स्वीकृत करने के मामले में एचडीएफसी बैंक मैनेजर सुरजमल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। सीआई नन्द लाल रिणवा ने बताया कि 19 जून 2017 को पीड़ित हुलढाणी रहने वाले मोतीराम जाट ने परबतसर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

रिपोर्ट में बताया था कि उनके भाई मूलाराम, पत्नी चुकली देवी, भतीजा राजूराम, रामनिवास पिता जग्गुराम की वृद्धावस्था का ग़लत फायदा उठाते हुए साल 2014 में दावा किया था। इस दौरान उनके हिस्से की 13 बीघा जमीन की रजिस्ट्री मूलाराम ने अपनी पत्नी चुकली देवी के नाम करवाई थी।

यह 13 बीघा जमीन और पिता जग्गुराम के नाम शेष 26 बीघा जमीन पर एचडीएफसी बैंक किशनगढ़ के मैनेजर सुरजमल शर्मा से सांठ-गांठ की गई। शिकायतकर्ता की बिना सहमति लिए शामलाती जमीन पर फर्जी तरीके से ऋण के 8 लाख 50 हजार रुपए का अनुचित लाभ दे दिया गया।

ऐसे में बैंक मैनेजर आरोपियों के साथ मिलकर बैंक से फर्जी तरीके से 8 लाख 50 हजार का फर्जी तरीके से ऋण उठा लिया।

मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। फिर जांच के बाद नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध न्यायालय में चालान पेश किया गया था। वहीं बैंक मैनेजर सूरजमल शर्मा कृषि ऋण शाखा के जिम्मेदार पद पर रहते हुए आरोपियों से मिल लोन दिलाने में मदद की।

इस पर चंदवाजी जिला जयपुर तत्कालीन कृषि बैंक अधिकारी किशनगढ़ हाल एचडीएफसी बैंक मैनेजर चित्तौड़गढ़ रहने वाले 38 साल के सूरजमल पुत्र सोहनलाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया।

Click to listen highlighted text!