Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 10

25 हजार का ईनामी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में, लड़की को लेकर खेतों में भगा रहा था आरोपी

अभिनव न्यूज, बीकानेर नाबालिग लडक़ी को बहला फुसला भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने बीकानेर के खेतों में से होकर पैदल भाग रहे ईनामी बदमाश को पुलिस ने धरदबोचा तथा लडक़ी को दस्तयाब किया है। दरअसल, इस आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। दरअसल, मामला जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र का है। गौरतलब है कि 30 मार्च 2023 को परिवादी ने इस आशय की रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि उसकी नाबालिग बहन बिन बताए घर से चली गई।

उसको रिश्तेदारों को यहां तलाश किया गया। किंतु उसका कहीं कोई ठौर-ठिकाना नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ अनुसंधान किया तथा फरार आरोपी को तलाशना शुरू किया। आरोपी लालमदेसर छोटा निवासी पप्पूराम नायक (23) पुत्र आसूराम है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए जसरासर थाना पुलिस ने टीम गठित की थी। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस ने बीकानेर, चूरू, नागौर, जोधपुर, जयपुर, पाली के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश समेत राजस्थान में संभावित ठिकानों पर दबिश दी तथा उसके बारे में 300 से भी अधिक लोगों से पूछताछ की गई। इसी दौरान आरोपी पप्पूराम के रामपुरा बस्ती क्षेत्र में होने की पुलिस को खबर मिली।

खबर मिलने के साथ ही पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए जाळ बुना और आरोपी उसमें फंस गया। इसके लिए पुलिस की टीमों ने रामपुरा बस्ती, बीछवाल, मुक्ता प्रसाद क्षेत्र में पिछले दो दिनों से तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नाबालिग लडक़ी को लेकर कानासर व शोभासर क्षेत्र में भागा है। इस पर पुलिस ने शोभासर व कानासर के डेढ़ सौ से भी अधिक खेतों में तलाश करने के बाद दिन-रात की मेहनत रंग लाई और आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा तथा नाबालिग लडक़ी को दस्तयाब कर लिया।

Click to listen highlighted text!