Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

राजस्थान में छाए बादल, आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में आज तेज धूप नदारद है। आसमान में बादल छाए हुए है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने नए परिसंचरण तंत्र आगे बढ़ रहा है। सोमवार को 18 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक, उदयपुर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

मानसून की ट्रफ लाइन स्थिति में हुआ बदलाव

बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर सिस्टम आगे बढ़ता हुआ छत्तीसगढ़ तक आ गया है। ये सिस्टम अब धीरे-धीरे नॉर्थ-वेस्ट इंडिया की तरफ बढ़ रहा है। मानसून की ट्रफ लाइन की स्थिति में भी बदलाव हुआ है। ये नॉर्थ दिशा से थोड़ी खिसक कर दक्षिण की तरफ आ गई। ये वर्तमान में गंगानगर, नारनौल, ग्वालियर से होकर लो-प्रेशर एरिया वाले हिस्से से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है।

जयपुर शहर में रविवार को हल्की बरसात हुई

उल्लेखनीय है कि जयपुर शहर में रविवार को हल्की बरसात हुई। सुबह 8 बजे बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ। शाम 5 बजे भी कुछ जगह हल्की बरसात हुई। मामूली बरसात और बादलों की आवाजाही के बीच उमस और बढ़ गई। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। मौसम केंद्र ने दिनभर में केवल 1 मिमी बरसात दर्ज की। हल्की बरसात के बीच दिन के तापमान में 0.3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। अधिकतम तापमान बढकर 34.3 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को भी हल्की बरसात हो सकती है।

Click to listen highlighted text!