अभिनव न्यूज, बीकानेर। खाजूवाला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में रविवार को 14वें दिन भी उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने धरना जारी रहा। रविवार शाम को बड़ी संख्या में लोग बसों से जयपुर के लिए रवाना हुए। वहीं एक दल सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना होगा तथा 50 युवाओं की टोली मोटरसाइकिल पर बीकानेर की सातों विधानसभा में जाकर लोगों से संपर्क कर सहयोग व साथ लेने का काम करेगी।
खाजूवाला को बीकानेर जिले में यथावत रखने की मांग को लेकर धरना 14वें दिन भी जारी रहा। रविवार को आयोजित रैली को स्थगित कर दिया गया। सभी ने निर्णय लिया कि खाजूवाला व छतरगढ़ के लोग जयपुर कूच करेंगे। जयपुर में मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री से मिलकर मांग की जाएगी। साथ ही जब तक मांग पूरी नही हो जाती तब तक जयपुर में ही धरना लगाया जाएगा। संघर्ष समिति के पुरुषोत्तम सारस्वत ने बताया कि 7 अगस्त से गांधीवादी तरीके से आंदोलन चलाया जा रहा है। इस यहां मेडिकल स्टोर व शिक्षण संस्थान भी बंद रहे।
धरने के 14वें दिन भी 28 से ज्यादा लोग अनशन पर बैठे। वही धरने पर लोगों ने सिर भी मुंडवाया। इसके बावजूद राज्य सरकार गंभीर नहीं हुई है। अब सोमवार दोपहर एक बजे से प्रत्येक दुकान के ऊपर काला झंडा लगाकर बाजार खोला जाएगा। रविवार रात्रि को दो बसों व पांच-छह अन्य वाहनों में बड़ी संख्या में लोग जयपुर के लिए रवाना हुए। सोमवार को एक शिष्टमंडल दिल्ली जाएगा, जो दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सचिव व राहुल गांधी से मिलकर मांग रखेगा। साथ ही खाजूवाला क्षेत्र के युवाओं की टोली बीकानेर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर जनसंपर्क करेगी तथा यह टोली सोमवार को ही रवाना होकर लूणकरनसर, डूंगरगढ़, नोखा, बीकानेर पूर्व, बीकानेर पश्चिम, कोलायत व बज्जू होते हुए वापस खाजूवाला पहुंचेगी।
इस दौरान लोगों से जनसंपर्क कर अपील करेगी कि खाजूवाला को बीकानेर में शामिल करवाने के लिए सहयोग दें। वही संघर्ष समिति ने यह भी निर्णय लिया है कि कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल जहां कार्यक्रम में आएंगे। वहां शिष्टमंडल के लोग पहुंचकर खाजूवाला को बीकानेर में शामिल करने की मांग करेंगे। वहीं सरकार के कोई भी नुमाइंदे बीकानेर क्षेत्र में आएंगे तो शिष्टमंडल की टीम उनको ज्ञापन देगी। साथ शांतिपूर्ण तरीके से धरना जारी रहेगा।