Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

छात्राओं से छेड़छाड़ करने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल पर लगाया ताला, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। पाली के निकट स्थित लांबिया गांव में ग्रामीणों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के गेट पर ताला लगा दिया और धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने शिक्षक पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस स्कूल की आठवीं कक्षा में अध्ययनरत कुछ छात्राओं के साथ स्कूल में नियुक्त अध्यापक नवीन जोशी ने दो-तीन दिन पहले छेड़छाड़ की।

जब छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना की जानकारी उनके परिजनों एवं ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया और स्कूल के अंदर उपस्थित शिक्षकों को भी बाहर नहीं आने दिया। आखिरकार, आरोपी शिक्षक नवीन जोशी पुत्र गणपतलाल जोशी की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीण शांत हुए और गेट का ताला खोला गया।

पुलिस ने की समझाइश, पर नहीं माने ग्रामीण
इससे पहले घटना की जानकारी मिलने पर सीओ ग्रामीण मंगलेश चुंडावत, सदर थाना एसएचओ रामप्रताप सिंह जाब्ते के साथ पाली से लांबिया पहुंचे और ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी लेकर उनसे समझाइश कर गेट खुलवाने का प्रयास किया पर ग्रामीण इस पर राजी नहीं हुए। इसके बाद इन अधिकारियों ने पीड़ित छात्राओं के परिजनों से रिपोर्ट लेने के बाद उस रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को  शांतिभंग में गिरफ्तार किया। इसके बाद कहीं जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और शाम करीब चार बजे के बाद स्कूल का गेट खुल पाया।

पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने दी अध्यापक के खिलाफ रिपोर्ट
सीओ मंगलेश चुंडावत के अनुसार इस प्रकरण में पीड़ित छात्राओं के परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट में शिक्षक पर आरोप लगाया गया है कि यहां नियुक्त शिक्षक नवीन जोशी (51) स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं पर गलत कमेंट करते है और उन्हें बैड टच करते है। फिलहाल, मामला दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपी शिक्षक को शांति भंग में हिरासत में लिया गया है।

Click to listen highlighted text!