Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

स्काउट व गाइड ने पौधरोपण, पौध वितरण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

अभिनव टाइम्स | राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, मंडल मुख्यालय बीकानेर ने पौधरोपण, परिंडा बंधन और पौध वितरण के आयाम सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ आयोजित कर विश्व पर्यावरण दिवस सेलीब्रेट किया।

संस्था के सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मुरलीधर व्यास नगर स्थित राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में चल रहे कौशल विकास शिविर के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में भूदान आयोग के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा मुख्य अतिथि थे। पूर्व संयुक्त निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) डॉ. विजय शंकर आचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा, निदेशालय) रमेश हर्ष, रोटरी क्लब के सचिव राजीव माथुर एवं सदस्य आनंद आचार्य, गंगाशहर स्थानीय संघ के प्रधान भवानीशंकर जोशी एवं जसराज सिंवर ने विशिष्ट अतिथियों के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की।

इस दौरान सभी अतिथियों ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की महता प्रतिपादित की। इस अवसर पर शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों ने विभिन्न प्रभावी प्रस्तुतियां पेश कर पर्यावरण संरक्षण आज के समय की आवश्यकता का संदेश दिया। इस दौरान बच्चों ने नृत्य, नाटक, गीत व कविताओं की प्रस्तुतियां दी। संस्था की प्राचार्या आमीना फातिमा ने स्वागत भाषण दिया। मान महेंद्र सिंह भाटी ने आभार प्रकट किया और स्काउट व गाइड के सामाजिक व सांस्कृतिक सरोकारों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर स्थानीय संघ के सचिव घनश्याम स्वामी, गंगाशहर स्थानीय संघ के सचिव प्रभुदयाल गहलोत व उपप्रधान गिरिराज खैरीवाल, उतर पश्चिमी रेलवे के स्काउटर ओमप्रकाश आर्य, विनोद चौधरी, नीलम यादव, ऋतु गौड़ इत्यादि की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन हड़मान दान ने किया। इस दौरान सभी अतिथियों ने पौधरोपण किया और पेड़ों पर परिंडे बांधे। कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी अतिथियों, संभागियों व अन्य आगंतुकों को तुलसी के पौधे का वितरण समाजसेवी नरेश चुघ के सौजन्य से किया गया।

Click to listen highlighted text!