अभिनव न्यूज, नेटवर्क। हनुमानगढ़ के भादरा थाना पुलिस ने आस्ट्रेलिया में स्टूडेंट वीजा लगवाने के नाम पर ठगी के मामले में पुलिस ने ठग को गिरफ्तार कर लिया है। ठग ने पीड़ित से स्टूडेंट वीजा लगवाने के नाम पर 6 लाख 40 हजार रुपए की ठगी कर ली। बाद में वीजा लगवाने और पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। भादरा पुलिस ने मामले में जांच के बाद दोषी पाए जाने पर लुधियाना पंजाब निवासी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।
भादरा थानाधिकारी रणवीर साईं ने बताया कि 12 जून 2023 को अशोक कुमार जाट निवासी चक भोजासर ने कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। पीड़ित अशोक कुमार ने बताया था कि दीप चहल और राजविन्द्र कौर ने परिवादी को आस्ट्रेलियन स्टूडेंट वीजा के नाम से 6 लाख 40 हजार रुपए की ठगी कर ली। आरोपी आस्ट्रेलियन नम्बर से व्हाटसअप चलाते थे। पीड़ित ने बताया कि उसके पास दोनों आरोपियों का अन्य कोई नम्बर नहीं है। इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी की कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
थानाधिकारी रणवीर साईं ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी दीप सिंह चहल (39) पुत्र बलवीर सिंह जाट निवासी हाउस नं. 14 शिमला पुरी लुधियाना हाल ई 1202 करोना ओपट्स सेक्टर 39 सी गुरुग्राम को दिल्ली से डिटेन किया। उसके बाद थाने में लाकर पूछताछ की तो आरोपी ने ठगी की वारदात कबूल कर ली, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पकड़ने में साइबर सेल हनुमानगढ़ की अहम भूमिका रही। वहीं थानाधिकारी साईं ने बताया कि आरोपी को पकड़ने में पुलिस टीम में एसआई मोहर सिंह, कॉन्स्टेबल सुभाष, योगेश मोहन मौजूद रहे।