अभिनव न्यूज, नेटवर्क। नागौर जिला पुलिस लगातार मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ऐसे में जिले की थांवला और पादूकलां थाना पुलिस ने अलग अलग दो कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा पोस्त और अफीम का दूध बरामद किया।
पुलिस ने दो मामलों में दो तस्करों को गिरफ्तार किया। थांवला पुलिस ने बताया कि भैरुंदा में नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार पर संदेह हुआ तो उसे रुकवाकर उसकी तलाशी ली। जिस पर भैरुंदा रहने वाले 40 साल के उगमाराम पुत्र नारायणराम के पास एक किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त पाया गया।
जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत बरामद करते हुए आरोपी उगमाराम को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दूसरी ओर पादूकलां थाना पुलिस ने बताया कि सरहद बग्गड़ बाइपास पर एक आरोपी के पास से प्लास्टिक की थैली में सौ ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया।
मामले में पुलिस ने कैरिया रावां रहने वाले 27 साल के कैलाश पुत्र भौमाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ करने में जुटी है।