अभिनव न्यूज, सूरतगढ़। सूरतगढ़ की सिटी थाना पुलिस ने रविवार देर शाम को कार्रवाई करते हुए अवैध नशीली गोलियों और डोडा पोस्त के साथ एक आरएमपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।
थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि रविवार शाम की गश्त के दौरान सूरतगढ़ में रामदेव मंदिर से राजपुरा पिपेरन गांव की ओर जाने वाली ग्रेवल सड़क पर जब पुलिस की गाड़ी पिपेरन के समीप पहुंची तो एक बाइक सवार ने पुलिस की गाड़ी को देख अपने बाइक को अचानक घुमा कर वापस भागने की कोशिश की।
इस पर पुलिस ने पीछाकर घेराबंदी करते हुए बाइक सवार को रुकवाकर उससे भागने का कारण जाना, तो वह घबरा गया। उसके पास पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें 18400 अवैध नशीली गोलियां बरामद की गई। वहीं, बाइक पर बंधे कट्टे को चेक किया तो उसमें से 18 किलो अवैध डोडा पोस्त भी बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नवीन कुमार पुत्र मघाराम मेघवाल निवासी राजपुरा पिपेरन होना बताया थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी नवीन कुमार गांव में RMP डाक्टरी का काम करता है और वहीं मेडिकल स्टोर भी संचालित करता है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी पर NDPS एक्ट में मामला दर्ज करते हुए प्रकरण में आगे की जांच सदर थाना अधिकारी चन्द्रभान को सौंपी है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी कृष्ण कुमार के अलावा हेड कांस्टेबल जयपाल, दुर्गादत्त, कांस्टेबल देवीलाल, ओमप्रकाश, विष्णु आदि शामिल रहे।