अभिनव न्यूज, चूरू। सदर थाना क्षेत्र के बूंटिया गांव में शनिवार शाम खेत में पानी की पाइप लाइन बदलते समय 40 वर्षीय किसान को करंट लग गया। जिसको खेत में मौजूद लोगों ने निजी वाहन से डीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना के एएसआई सुरेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल संजय कमांडो और धर्मस्तूप चौकी इंचार्ज कृष्ण देव सिंह अस्पताल पहुंचे।
एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि बूंटिया निवासी आशाराम मेघवाल (40) शनिवार शाम को खेत में पानी की पाइप लाइन बदल रहा था। उसी दौरान ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन से पाइप टच हो गया। जिसको खेत में मौजूद लोगों ने निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान आशाराम की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद गांव के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया। एएसआई सुरेश कुमार और हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण देव सिंह ने बताया कि आशाराम धर्मस्तूप चौकी में कुक का काम करता था। वह काफी हंसमुख और समझदार व्यक्ति था। शनिवार दोपहर वह चौकी से अपने घर काम करके गया था।