अभिनव न्यूज, बीकानेर। राज्य के 3200 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए गुरुवार को शिक्षा विभाग की ओर से महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल चयन परीक्षा-2023 का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर से 48349 शिक्षकों और प्रिंसिपल ने ऑनलाइन आवेदन किया था। परीक्षा में 32594 शिक्षक और प्रिंसिपल शामिल हुए। 15755 शिक्षक ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी परीक्षा देने नहीं पहुंचे।
परीक्षा में शिक्षकों की उपस्थिति का आंकड़ा 67.41% रहा। वहीं परीक्षा देने नहीं पहुंचे करीब 32.59% शिक्षक और प्रिंसिपल महात्मा गांधी स्कूलों में सलेक्शन की रेस से बाहर हो गए हैं। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को क्वालिटी एजुकेशन मिले इसलिए शिक्षा विभाग में पहली बार इस चयन परीक्षा का आयोजन किया है। 30 नम्बर की इस परीक्षा में 40 फीसदी अंक अर्जित करने वाले शिक्षक ही साक्षात्कार के लिए पात्र माने जाएंगे।
पेपर में शिक्षकों से शिक्षा विभाग की योजनाएं जैसे पालनहार, निशुल्क ड्रेस, दूध योजना, कालीबाई भील स्कूटी योजना के संबंध में सवाल पूछे गए। प्रदेश स्तर पर सबसे अधिक उपस्थिति जैसलमेर में 82% और सबसे कम जयपुर में 45% रही। जयपुर में 1595 शिक्षकों में से 717 और जैसलमेर में 1531 में से 1242 ने यह परीक्षा दी।