Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Wednesday, November 13

दस हजार रुपए के लिए कर दी युवक की हत्या, पार्टी के नाम पर घर से लिया, इतना मारा कि मौत हो गई

अभिनव न्यूज, बीकानेर उधार लिए दस हजार रुपये वापस नहीं लौटाने पर चार जनों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह वारदात 28 जुलाई की है। पहले पुलिस ने इस मामले को रफादफा कर दिया, ङ्क्षकतु एसपी तेजस्विनी गौतम के आदेश पर पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने हत्या को मर्ग दर्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया।

ये है पूरा मामला: बिहार निवासी संतलाल मिश्र ने पुलिस को बताया कि 28 जुलाई की रात लगभग सवा दस बजे साढ़े दस बजे के बीच मेरे बड़े लडक़े पिंटू को जहांगीर कोहरी, अंकित, पवन व सावर मोटरसाईकिल पर लेकर गये थे। अगले दिन सुबह तक पिंटू वापस नहीं आया। बाद में पुलिस ने फोन पर बताया कि आपका लडक़ा रोड नम्बर 07 पर अचेत अवस्था में मिला है, जिसे अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

Click to listen highlighted text!