Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

बस और कार में आमने-सामने भिड़ंत, कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त, ड्राइवर सुरक्षित बचा

अभिनव न्यूज, अनूपगढ़। शहीद उधम सिंह चौक पर बस और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं लगी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अनूपगढ़ पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। आगे की कार्रवाई के लिए दोनों वाहनों को थाने ले जाया गया है।

कार ड्राइवर सीताराम (23) पुत्र सादुला राम निवासी गांव 8 एलएम ने बताया कि वह अपने गांव से अनूपगढ़ की ओर आ रहा था। जब अनूपगढ़ के उधम सिंह पर पहुंचा तो उसी समय से घड़साना की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बस ने टक्कर मार दी। बस काफी तेज स्पीड में थी। ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुआ है। कार की स्पीड कम थी इसलिए बड़ा हादसे होने से टल गया।

कार सवार व्यक्ति सीताराम कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव हेतराम सिंगठिया का भतीजा बताया जा रहा है। हेड कांस्टेबल पदम सिंह ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है। कार ड्राइवर ने इस संबंध में रिपोर्ट दी है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Click to listen highlighted text!