अभिनव न्यूज, नेटवर्क। नूंह हिंसा के बाद एक बार फिर चर्चा में आए मोनू मानेसर (Monu Manesar) पर पुलिस ने शिंकजा कस दिया है। राजस्थान पुलिस ने जुनैद-नासिर हत्या मामले में फरार चल रहे मोनू मानेसर और अन्य आरोपियों को नए सिरे से तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए आठ टीमें गठित की गई हैं। टीमें हरियाणा समेत अन्य राज्यों और शहरों में आरोपियों की तलाश कर रही हैं। इस हत्या मामले में अभी तक तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जबकि 27 फरार हैं।
बता दें कि 15 फरवरी को राजस्थान के गोपालगढ़ थाना में नासिर-जुनैद के अपहरण की एक शिकायत दर्ज कराई गई थी। अगले दिन 16 फरवरी को भिवानी में एक जली हुई कार में दोनों के शव मिले थे। इसके बाद गोपालगढ़ थाना की पुलिस हत्या का मामला दर्जकर मोनू मानेसर समेत 30 व्यक्तियों को आरोपी बनाया। गरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पशु तस्करी के आरोप में नासिर-जुनैद का अपहरण कर उन्हें सरियों से पीटा गया। बाद में दोनों की हत्या कर गाड़ी में आग लगा दी गई।
गुरुग्राम में एक बार दबिश
राजस्थान की पुलिस का कहना है कि उन्हें मोनू मानेसर समेत अन्य आरोपियों का लोकेशन नहीं मिल रहा। पुलिस एक बार ही मोनू मानेसर की तलाश में गुरुग्राम पहुंच पाई, लेकिन वहां वह नहीं मिला। उनका कहना है कि हरियाणा पुलिस की ओर से उन्हें पूरा सहयोग नहीं मिला।
नासिर-जुनैद हत्या की चर्चा
नूंह हिंसा का एक कारण नासिर-जुनैद हत्या को भी माना जा रहा है। जानकारों का कहना है कि मोनू मानेसर का वीडियो वायरल होने के बाद लोग अधिक संख्या में एकजुट होने लगे। अधिकांश लोग नासिर-जुनैद की हत्या से खफा थे। सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा है।
-रूपेन्द्र सिंह, आईजी, भरतपुर रेंज, राजस्थान, ”मोनू मानेसर समेत फरार चल रहे सभी आरोपियों की तलाश जारी है। इसके लिए कई टीमें गठित की गई हैं। अन्य राज्यों की पुलिस की भी मदद लेंगे।”