अभिनव न्यूज, बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में 14 साल के एक छात्र की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। छात्र सातवीं कक्षा का विद्यार्थी। मृतक छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रशासन को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। मृतक छात्र के परिजनों का आरोप है कि एक शिक्षक ने बच्चे से टंकी से पानी लाने को कहा था, इस दौरान वह पानी की टंकी में गिर गया। टंकी में डूबने की वजह से बच्चे की मौत हो गई। परिजनों से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने मृतक की पहचान बाड़मेर के सोखरू गांव निवासी विक्रम कुमार के रूप में की है। कुमार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोखरू में कक्षा 7वीं में पढ़ता था। पुलिस ने बताया कि सोमवार को कुमार स्कूल गया और करीब 11 बजे वह स्कूल की पानी की टंकी में गिर गया। उसे डूबता देख अन्य छात्रों ने तुरंत शिक्षकों को बुलाया। चूंकि टैंक बहुत गहरा था, शिक्षक ने पहले एक सीढ़ी की व्यवस्था की और टैंक में प्रवेश किया लेकिन लड़के को टैंक से बाहर निकालने में असफल रहे। इसी बीच परिजन और स्थानीय लोग वहां पहुंच गए और एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लड़के को टैंक से बाहर निकाला गया। टैंक से निकालने के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।
मृतक छात्र के चाचा भाना राम ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने स्कूल में वाटर पंप मशीन, आरओ और दूसरी मशीनों की व्यवस्था की है, इसके बावजूद शिक्षक ने छात्र से टंकी से पानी भरवाया। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षक की लापरवाही के कारण यह घटन हुई है। इस मामले में ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि इस विद्यालय में चार शिक्षकों की तैनाती की गई है, लेकिन तीन शिक्षक नहीं आते हैं। बता दें कि स्कूल में आठ विद्यार्थियों का नामांकन है।
इस मामले की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्हें खबर मिली कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोखरू में एक स्कूली छात्र के डूबने की घटना हुई है। मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मामले की जांच के लिए शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, अगर किसी भी स्तर पर कोई स्कूल शिक्षक या कर्मचारी लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।