अभिनव न्यूज, नागौर। नागौर खेत से रास्ता न देने के विवाद से तंग आकर एक दमकल चालक द्वारा आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। घोड़ारां निवासी हेतराम (57 वर्ष) पुत्र आईदान राम गोदारा ने शुक्रवार सुबह 8.30 बजे खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। डॉ. अन्नाराम की ओर से घायल हेतराम को अपनी कार से जेएलएन अस्पताल ले जाकर उपचार शुरू करवाया और प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया।
श्रीबालाजी एसआई अमरचंद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने मौका मुआयना किया और अस्पताल पहुंचे तथा हेतराम के बयान लेने का भी प्रयास किया गया, लेकिन वह बयान देने की स्थिति में नहीं था. उन्होंने बताया कि हेतराम 60 फीसदी से ज्यादा झुलस गया था. पुलिस के मुताबिक हेतराम खेत तक जाने का रास्ता नहीं मिलने से काफी दिनों से परेशान था.
इसे लेकर काफी समय से परिवारों के बीच विवाद चल रहा था। रास्ते के विवाद को लेकर आपसी मारपीट का मामला भी दर्ज किया गया है. हेतराम खुद नागौर नगर परिषद में दमकल का ड्राइवर है, वह पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर था और परेशान था. नरसिंह राम ने देर रात श्रीबालाजी थाने में रिपोर्ट दी कि शनिवार सुबह भाई हेतराम रास्ता खोलने गया तो ओमाराम सहित अन्य ने उस पर हमला कर दिया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। नागौर. मंदिर के पास हेतराम घायल अवस्था में पड़ा हुआ था।