Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, November 25

सीबीएसई नतीजों से असंतुष्ट छात्र करें आवेदन

अभिनव न्यूज, अजमेर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं पूरक परीक्षा के परिणाम से संतुष्ट नहीं होने वाले छात्रों को अंक सत्यापन का मौका दिया है। ऐसे छात्र अपने अंकों के सत्यापन के लिए आज यानी गुरुवार और कल यानी शुक्रवार को ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. प्रति विषय 500 रुपये शुल्क देय होगा। इस संबंध में सीबीएसई ने दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं.

बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज के अनुसार छात्र अंकों के सत्यापन के लिए अधिकृत वेबसाइट www.cbse.nic.in पर शुक्रवार रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को फीस का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा। अंकों के सत्यापन का परिणाम वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। यदि किसी भी स्थिति में अंकों में बदलाव होता है तो संबंधित छात्र को अपनी मार्कशीट सरेंडर करनी होगी और उसे नई मार्कशीट जारी की जाएगी।

पुनर्मूल्यांकन भी कर सकेंगे अंक सत्यापन के लिए आवेदन करने वाले छात्र ही उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन की फोटोकॉपी ले सकेंगे। ऐसे छात्र 9 अगस्त को आवेदन कर सकेंगे। उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए छात्रों को 700 रुपये प्रति कॉपी शुल्क देना होगा। इसी प्रकार, उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी लेने वाले छात्र पुनर्मूल्यांकन के लिए पात्र होंगे। ऐसे छात्र 14 अगस्त को इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए प्रति प्रश्न सौ रुपये शुल्क देय होगा। पुनर्मूल्यांकन की अनुमति केवल सैद्धांतिक भाग में ही दी जाएगी। गौरतलब है कि बुधवार को ही बोर्ड ने पूरक परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए थे.

Click to listen highlighted text!