Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

लक्ष्मीनारायण रंगा बाल साहित्य मनीषी पुरस्कार आईदान सिंह भाटी को

बाल साहित्य अकादमी ने की पुरस्कारों की घोषणा

अभिनव न्यूज, बीकानेर जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी ने सत्र 2023-24 के लिए 8 पुरस्कारों की घोषणा की है। अकादमी अध्यक्ष इकराम राजस्थानी ने बताया कि अकादमी पहली बार दो विशिष्ट योगदान देन वाले वरिष्ठ बाल साहित्यकारों को सम्मानित करेगी । इनमें पहला सम्मान गिलूंड निवासी श्री जगदीश शर्मा गिलुंड 85 वर्षीय वरिष्ठ बाल साहित्य लेखक को स्व.मनोहर वर्मा के नाम से सम्मानित किया जाएगा इसी क्रम में जोधपुर के वरिष्ठ कवि एवं गीतकार डॉक्टर आईदान सिंह भाटी को बाल गीतों के अनुपन योगदान हेतु स्व. लक्ष्मीनारायण रंगा के नाम से सम्मान प्रदान किए जाएगा । दोनो साहित्यकारों क्रमशः को इकत्तीस-इकत्तीस हजार रु मानपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा ।

इकराम राजस्थानी ने बताया कि इसी क्रम में अकादमी 6 बाल साहित्य मनीषियों को भी इसी माह में आयोजित किए जाने वाले समारोह में पुरस्कार कर सम्मानित करेगी। जिन 6 बाल साहित्यकारों को इस सम्मान हेतु श्रीगंगानगर के डाॅ. कृष्ण कुमार आशु , हनुमानगढ़ के श्री दीनदयाल शर्मा, लाडनूं के डाॅ. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, भीलवाड़ा के डाॅ. भैरूंलाल गर्ग, उदयपुर के श्री तरुण दाधीच तथा ग्राम रायसाना , करौली के श्री प्रभात को चुना गया है ।

अकादमी सचिव राजेन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि प्रत्येक बाल साहित्य मनीषी को सम्मान स्वरूप 21 हजार रु ,मान पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा । शर्मा ने बताया कि सभी सम्मानित किए जा रहे रचना कार लम्बे समय से बाल साहित्य सृजन से जुड़े हैं ।

Click to listen highlighted text!