Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

मौसम विभाग का अलर्ट, दो घंटे में इन पांच जिलों में होगी बारिश

अभिनव न्यूज, जयपुर। राजस्थान के लिए जुलाई का महीना बेहतर रहा। आज मौसम कैसा रहेगा। IMD का अलर्ट है कि राजस्थान के पांच जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। साथ में तेज हवाएं चलेंगी। और मेघ गर्जना होगी।

आकाशीय बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की गई है। मौसम केंद्र जयपुर ने पांच जिले जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर के लिए अलर्ट जारी किया है। जयपुर में तो सुबह से ही आसमान पर बादल छाए हैं। और संभावना है कि तीन घंटे में कभी भी झमाझम बारिश हो सकती है। IMD की Prediction है कि अगस्त के माह में नया circulatory system सक्रिय होगा। जिस वजह से अगस्त माह के पहले सप्ताह में राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश होगी।

IMD Prediction है कि 1 अगस्त से पांच अगस्त तक भारी बारिश के साथ तेज हवा चलेगी। इस Prediction के अनुसार साफ है कि अभी राज्य में बारिश का दौर थमता नहीं दिख रहा। सूखाग्रस्त राज्यों में गिने जाने वाले राजस्थान में इस वर्ष बारिश ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। प्रदेश में मानसून आने के बाद से रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई है। इस सीजन में करीब 80 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।  

Click to listen highlighted text!