


अभिनव न्यूज, हनुमानगढ़ । हनुमानगढ़ बरसात के मौसम में फ्लू की बीमारी तेजी से फैल रही है। शहर के एमजीएम जिला अस्पताल की ओपीडी में इस फ्लू को लेकर रोजाना करीब 100 मरीज पहुंच रहे हैं. वहीं, निजी अस्पतालों में इसकी संख्या कहीं अधिक है. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों के मुताबिक वर्ष 2016-17 के बाद ऐसी स्थिति बन गई है कि आई फ्लू के मरीज अधिक आ रहे हैं।
कंजंक्टिवाइटिस यानी आई फ्लू आंखों की बीमारी ज्यादातर बरसात के मौसम में फैलती है। यह वायरस, बैक्टीरिया और फंगस संक्रमण के कारण होता है। यह एक संक्रामक रोग है, जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। बच्चों में इसका खतरा अधिक होता है। इसलिए आंखों की देखभाल जरूरी है. इस संक्रमण के कारण आंखों में जलन और चुभन होती है।
आंखों से पानी आने लगता है और आंखें लाल हो जाती हैं। पलकों पर पीला और चिपचिपा द्रव जमा होने लगता है और सूजन आ जाती है। आंखों में दर्द और खुजली भी होती है. कभी-कभी इसके कारण बुखार भी आ जाता है। यह आमतौर पर एलर्जी की प्रतिक्रिया या जीवाणु संक्रमण के कारण होता है। इसकी शुरुआत एक आंख से होती है, लेकिन जल्द ही दूसरी आंख भी प्रभावित हो जाती है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी की अनदेखी या गलत इलाज से आंख की बाहरी परत कॉर्निया में भी संक्रमण का खतरा रहता है।