Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

तलवार लहराकर डराने-धमकाने का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, केस दर्ज

अभिनव न्यूज, बांसवाड़ा। बांसवाड़ा नकली पिस्तौल से फायरिंग करने और तलवार लहराकर वीडियो पोस्ट करने वाले एक बदमाश को चितरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वीडियो बनाकर लोगों को डराने की बात भी कबूली है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. चितरी थानाप्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि गुरुवार रात को बड़गी की ओर से गश्त करते हुए जुई तलाई की ओर पहुंचे. उसी समय एक व्यक्ति का फोन आया कि गलियाकोट के लक्ष्मणगंज चौराहे पर एक व्यक्ति उत्पात मचा रहा है। इस पर पुलिस टीम लक्ष्मणगंज चौराहे पर पहुंची। एक युवक तलवार लहराकर लोगों को डरा रहा था. पुलिस को देखकर वह भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।

युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अजय (19) पुत्र भुरजी डेंडोर मीना निवासी वांदरवेद बताया। पुलिस ने उसके पास से तलवार और मोबाइल भी बरामद किया है. पुलिस ने जब अजय डेंडोर का मोबाइल खंगाला तो उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर नकली पिस्टल से फायरिंग करने का वीडियो भी पोस्ट हुआ मिला. पुलिस ने आरोपी अजय डेंडोर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने लोगों को डराने के इरादे से वीडियो बनाने और पोस्ट करने की घटना भी स्वीकार की.

Click to listen highlighted text!