अभिनव न्यूज, बीकानेर। जुलाई का महीना खत्म होने वाला हैं और अगस्त का महीना शुरू हो जाएगा। अगस्त में आप बैंक जाकर कुछ जरूरी काम निपटना चाहते है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। अगस्त में आधा महीना यानी 14 बैंक बंद रहेंगे। आप बैंक से संबंधी काम को जल्द से जल्द करवा लें। खाते से पैसे निकालने से लेकर पैसे जमा करने, पुराने नोट बदलने के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं। बैंक जाने से पहले आप यहां जान लीजिए कि अगस्त में कौन—कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले है।
अगस्त में 14 दिन रहेंगे बंद
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर महीने बैंकों की छुट्टी जारी करती है। आरबीआई के अनुसार अगले महीने अगस्त में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। केंद्रीय बैंक की तरफ से जारी सूची के मुताबिक, त्योंहारों और साप्ताहिक अवकाश मिलाकर कुल 14 दिन बैंक में कामकाज नहीं होगा। हालांकि ये छुट्टियां अलग-अलग जगह अलग त्योहार, पर्व और आयोजनों पर निर्भर करती है।
अगस्त में कब-कब बंद रहेंगे बैंक
6 अगस्त: पहला रविवार
8 अगस्त: तेन्दोंग ल्हो रम फात, सिक्किम में बैंक बंद
12 अगस्त: दूसरा शनिवार
13 अगस्त: दूसरा रविवार
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस, पूरे देश में बैंक बंद
16 अगस्त: पारसी नववर्ष, महाराष्ट्र में बैंक बंद
18 अगस्त: श्रीमंत शंकरदेव तिथि, असम में बैंक बंद
20 अगस्त: तीसरा रविवार
26 अगस्त: चौथा शनिवार
27 अगस्त: चौथा रविवार
28 अगस्त: पहला ओणम- केरल में बैंक बंद
29 अगस्त: तिरुवोणम- केरल में बैंक बंद
30 अगस्त: रक्षा बंधन- राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सहित देश के कुछ राज्यों में बैंक बंद
31 अगस्त: रक्षा बंधन, श्री नारायण गुरु जयंती, पंग-लहबसोल के अवसर पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल और असम सहित देश के कई अन्य राज्यों में बैंक बंद
बैंक की छुट्टी के दिन ऐसे निपटाएं काम
यदि बैंक हॉलिडे के दिन कोई जरूरी काम है तो एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, नेट बैंकिंग और अन्य सेवाओं का उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा एक खाते से दूसरे में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई (UPI) के भी यूज कर सकते हैं। इसके साथ ही आप क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से यूज कर सकते हैं।