Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 21

भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाले 2 डॉक्टरों को जेल

अभिनव न्यूज, उदयपुर। जयपुर की पीसीपीएनडीटी टीम द्वारा सप्ताहभर पहले गुजरात के हिम्मतनगर के निजी यशदीप हॉस्पिटल से पकड़े गए 2 डॉक्टरोंं की सोमवार को कोर्ट में पेशी हुई। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

राजस्थान की पीसीपीएनडीटी टीम ने भ्रूण लिंग जांच करते यशदीप हॉस्पिटल के संचालक चिकित्सक महेन्द्र कुमार और सहायक चिकित्सक दीपक कुमार पटेल को एक सप्ताह पहले पकड़ा था, लेकिन अचानक कार्रवाई से इनकी तबीयत इतनी बिगड़ गई थी कि दोनों खुद ही पास के निजी हॉस्पिटल में एडमिट हो गए।

ऐसे में इनकी निगरानी के लिए दो सुरक्षागार्ड तैनात किए गए। अब दोनों के स्वस्थ होने पर इनकी कोर्ट में पेशी हुई है। बता दें, टीम ने पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए उदयपुर निवासी महिला दलाल शांता देवी को भी गिरफ्तार किया था। इनसे भ्रूण लिंग जांच की एवज में लिए गए 10 हजार रुपए और सोनोग्राफी मशीन जब्त की गई थी।

Click to listen highlighted text!