Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

बीकानेर के गुलाम मोहियुद्दीन माहिर को मिलेगा सुधींद्र पुरस्कार

अभिनव न्यूज, बीकानेर साहित्य अकादमी उदयपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर के वरिष्ठ शायर गुलाम मोहियुद्दीन माहिर को सोशल प्रोग्रेसिव सोसाइटी बीकानेर से प्रकाशित ग़ज़ल की किताब “आतशे कल्बो जिगर” पर 31 हजार रूपए का सुधींद्र पुरस्कार प्रदान किया जाएगा ।

सोशल प्रोग्रेसिव सोसाइटी बीकानेर के अध्यक्ष नदीम अहमद नदीम ने बताया की माहिर बीकानेर के बेदिल घराने की अदबी परंपरा के संवाहक है जिसमें दादा हजरत बेदिल और पिता मोहम्मद अयूब सालिक की ग़ज़ल परंपरा को निभा रहे हैं । नदीम अहमद नदीम ने बताया की माहिर की अब तक तीन किताबें प्रकाशित हो रखी ।

ऑल इण्डिया मुशायरों में शिरकत कर चुके माहिर को सुधींद्र पुरस्कार मिलने की घोषणा पर राजेन्द्र जोशी , हरीश बी शर्मा,संजय आचार्य वरुण , एडवोकेट रईस अहमद कादरी,, शादत अली बुखारी,संजय जनागल , अज़ीज़ आज़ाद, (रेल्वे),इमरोज़ नदीम , अरमान नदीम , अयान माहिर , राना माहिर , शहाबुद्दीन, मोहम्मद अहमद ,सुनील गज्जानी,कमल किशोर पारीक,जितेंद्र निर्मोही ,चंद्र शेखर जोशी ,नवनीत पाण्डे ,नवदीप सिंह बैंस आदि ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है ।

Click to listen highlighted text!