Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 10

राजस्थान में 10 साल बाद सबसे ठंडा रहा नौतपा:ताऊते से भी कम तापमान रहा; ज्योतिष बोले- अंधड़, ओलों से असर कम

अभिनव टाइम्स | इस बार राजस्थान 10 साल बाद नौतपा में सबसे कम तपा। इसके पीछे वेस्टर्न डिस्टरबेंस को सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है। पिछले साल चक्रवात ताऊते के कारण नौपता नरम पड़ गया था, लेकिन तब भी प्रदेश में पारा 47 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था। वहीं, इस साल नौतपा में पारा 46.2 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं पहुंच पाया।

इस साल 25 मई से 2 जून के बीच नौतपा रहा। ज्योतिषियों की माने तो नौपता का सीजन हिंदू कैलेंडर की तिथियों के आधार पर निकलता है। अमूमन हर साल मई के आखिरी सप्ताह या उससे एक-दो दिन पहले शुरू होकर जून पहले सप्ताह तक खत्म हो जाता है।

मौसम केंद्र जयपुर मुताबिक साल 2015 के बाद ये दूसरी बार है, जब नौतपा के सीजन में इतनी कम गर्मी पड़ी है। साल 2015 में नौतपा के सीजन में अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि मई के आखिरी 10 दिन एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस को इसका सबसे बड़ा कारण मान सकते हैं। इन आखिरी दिनों में कम प्रभाव वाले वेस्टर्न डिस्टरबेंस ज्यादा आए, इसमें लोकल लेवर पर क्लाउडिंग (बादल छाने) होने से तापमान बढ़ा नहीं और वेस्टर्न विंड का असर कम पड़ गया।

ज्योतिषाचार्य रोहित शर्मा ने बताया कि रोहणी नक्षत्र 25 मई से 2 जून तक रहा। इन 9 दिन गर्मी ज्यादा पड़ती है। इस कारण इन 9 दिनों को नौतपा कहते हैं। 10वें दिन से गर्मी कम होने लगती है। सूर्य तेज का प्रतीक होता है और चन्द्रमा शीतलता का। रोहणी नक्षत्र का स्वामी चन्द्रमा है, लेकिन जब सूर्य इस नक्षत्र में प्रवेश करता है तो इसका असर नक्षत्र में पड़ने लगता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष नौतपा गलने के पीछे कारण 25 मई के बाद कहीं-कहीं आई आंधी, ओलावृष्टि और बारिश। इससे नौतपा करीब करीब बेअसर हो गया।

पिछले 10 साल में नौतपा में रहा सर्वाधिक तापमान

सालशहरअधिकतम तापमानदिन
2021गंगानगर47.328 मई
2020चूरू5026 मई
2019चूरू50.82 जून
2018चूरू49.71 जून
2017चूरू4926 मई
2016गंगानगर47.75 जून
2015जैसलमेर46.523 मई
2014चूरू48.66 जून
2013गंगानगर48.623 मई
2012चूरू48.731 मई

इस सीजन नौतपा का अधिकतम तापमान

दिनशहरतापमान
25 मईफलौदी43.3
26 मईबीकानेर43.6
27 मईगंगानगर44
28 मईपिलानी43.6
29 मईगंगानगर45
30 मईकरौली45.6
31 मईकरौली44.7
1 जूनगंगानगर46.2
2 जूनकरौली46.3

इस सीजन नौतपा का न्यूनतम तापमान

दिनशहरतापमान
25 मईसीकर22
26 मईहनुमानगढ़23.4
27 मईकरौली25.2
28 मईसिरोही21.3
29 मईअलवर24.6
30 मईअलवर24.1
31 मईसीकर25.5
1 जूनहनुमानगढ़24.9
2 जूनचित्तौड़गढ़22.9
Click to listen highlighted text!