Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कुछ देर में होगी झमाझम बारिश

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। प्रदेश में मानसून एक्टिव है। कोटा व उदयपुर संभाग के ज्यादातर जिलों में रविवार को बरसात हुई। हाड़ौती व एमपी में अच्छी बारिश के बाद बांधों से पानी छोड़े जाने से हाड़ौती की नदियां उफान पर है। कोटा के खातौली व बारां जिले से गुजर रही पार्वती नदी उफान पर है। खातौली में पार्वती पुल पर आधा फीट पानी आने के बाद राजस्थान व एमपी के बीच सम्पर्क कट गया। स्टेट हाईवे-70 कोटा-श्योपुर- ग्वालियर मार्ग अवरुद्ध हो गया।

वहीं घग्घर नदी का एक बंधा भी टूट गया। उदयपुर, माउंट आबू, राजसमंद, बांसवाड़ा, कोटा, बारां, झालावाड़, डूंगरपुर, जयपुर, अजमेर, झुंझुनूं, फतेहपुर, करौली सहित कई अन्य जिलों में अच्छी बरसात हुई। बरसात के कारण बांध ओवरफ्लो होने लग गए हैं। कई बांधों के गेट खोले गए। इसी बीच मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, सिरोही, जालोर, राजसमंद, भीलवाड़ा, पाली, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़ जिले में हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं।

कहीं-कहीं पर पर जल भराव हो सकता है। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना लें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। जल भराव स्थान से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

Click to listen highlighted text!