Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

आम जन को समर्पित है प्रदेश सरकार : सियाग

अभिनव न्यूज, बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी के देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने रविवार को विभिन्न गांवों का दौरा किया, जहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन हित में समर्पित है। जिला संगठन महामंत्री मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि देहात अध्यक्ष सियाग ने आज गाढवाला,नापासर, सींथल,मूंडसर,सूरत सिंहपुरा,कुचोर आथुनी,बासी बरसिंगसर,पलाना,रिडमलसर इत्यादि गांवों का दौरा किया जहां लोगों ने बेहद उत्साह के साथ उनका भव्य स्वागत किया।

सियाग ने सभाओ में जन समूह को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया तथा सरकार रिपीट करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि अपने चंद उद्योगपति मित्रों के हितों की रक्षा के लिए केंद्र सरकार देश बेच रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें एकजुटता से कार्य करना है।

आज की यात्रा में किशनाराम रिंटोड, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल,कुचोर सरपंच बनवारी लाल सियाग, सरपंच गाढवाला मोहन सारण,सरपंच उदयरामसर गौरव यादव,रामदेव मुण्ड,श्रवण रिंतोड़, पंचायत समिति सदस्य ,सुंदर बैरड़ जिला परिषद सदस्य,भंवर रिंटोड़,छोगाराम रिंतोड,भंवर गोदारा,राजपाल कुल्हारी, पूनमचंद भाम्बू,राम नारायण ज्याणी,जगदीश सारण, नेमाराम सारण, संतोष गोदारा,श्री कृष्ण गोदारा, अरुण थोरी,मालाराम भाम्भू,सरपंच सूरत सिंह पुरा इत्यादि शामिल रहे।

Click to listen highlighted text!