अभिनव न्यूज, बीकानेर। पूर्ण स्वराज का नारा देने वाले लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती शनिवार को एन डी मॉडर्न स्कूल में समारोह पूर्वक मनाई गई। शाला सचिव श्रीमती संतोष व्यास ने लोकमान्य तिलक के व्यक्तित्व- कृतित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने विधार्थियो को तिलक की जीवनी बताई ।
वक्ताओं ने कहा कि तिलक ने पूरे भारत को एक सूत्र मे बाँधने के लिए गणेश चतुर्थी महोत्सव आरम्भ किया। इस अवसर पर तिलक के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।शाला के शिक्षकगण शारदा थानवी, रामगोपाल मारु, दुर्गा पुरोहित आदि ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर शाला सचिव संतोष व्यास शाला प्राचार्य नरेंद्र कुमार रंगा ने सभी विधार्थियो को धन्यवाद दिया